बुधवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearc

 

एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (28 अक्टूबर) के एकदिनी कारोबार के लिए हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp), कोलगेट पामोलिव (Colgate Palmolive), टाटा मोटर्स (Tata Motors), लौरस लैब्स (Laurus Labs) और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने हीरो मोटोकॉर्प (2911.95) को 3,000 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 2,848 रुपये पर रखने के लिए कहा है। कोलगेट पामोल (1,541) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1,600 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,498 रुपये होगा। टाटा मोटर्स (135.65) को 145 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 129 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने लौरस लैब्स (323.50) को 344 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 308 रुपये का है। उन्होंने आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (468.05) का शेयर 488 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 454 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2020)