मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (24 नवंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए इंडिया सीमेंट्स (India Cements), आरती ड्रग्स (Aarti Drugs), अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और ग्रैन्यूल्स इंडिया (Granules India) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने इंडिया सीमेंट्स (155.65) को 165 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 149 रुपये पर रखने के लिए कहा है। आरती ड्रग्स (711.40) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 740 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 690 रुपये होगा। अदाणी एंटरप्राइजेज (408.80) को 428 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 395 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने बजाज ऑटो (3,075.65) को 3,140 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 3,025 रुपये का है। उन्होंने ग्रैन्यूल्स इंडिया (398.60) का शेयर 418 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 385 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 24 नवंबर 2020)