गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (26 नवंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), कल्पतरु पावर (Kalpataru Power), चोलामंडलम फाइनेंशियल (Cholamandalam Financial) और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (3,555.80) को 3,640 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 3,500 रुपये पर रखने के लिए कहा है। अदाणी पोर्ट्स (398.80) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 410 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 390 रुपये होगा। कल्पतरु पावर (312.45) को 330 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 299 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने चोलामंडलम फाइनेंशियल (525.95) को 555 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 505 रुपये का है। उन्होंने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (1,380.95) का शेयर 1,400 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,365 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 26 नवंबर 2020)