मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (22 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए जेके सीमेंट (J. K. Cement), अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), इप्का लैबरोट्रीज (Ipca Laboratories), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और एम्फैसिस (Mphasis) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने जेके सीमेंट (1,909.80) को 1,950 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,870 रुपये पर रखने के लिए कहा है। अदाणी ग्रीन एनर्जी (1,909.80) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1,050 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 995 रुपये होगा। इप्का लैबरोट्रीज (2,218.85) को 2,270 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 2,174 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने भारती एयरटेल (490.90) को 510 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 477 रुपये का है। एम्फैसिस (1,390.85) का शेयर 1,430 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,358 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2020)