मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (05 जनवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए बालाजी एमाइंस (Balaji Amines), टाटा स्टील (Tata Steel), एनएमडीसी (NMDC), ल्युपिन (Lupin) और स्ट्राइड्स फार्मा साइंस (Strides Pharma Science) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने बालाजी एमाइंस (1,000.60) को 1,050 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 968 रुपये पर रखने के लिए कहा है। टाटा स्टील (692.75) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 725 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 668 रुपये होगा। एनएमडीसी (122.35) को 130 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 117 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने ल्युपिन (1,026.80) को 1,060 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 998 रुपये का है। स्ट्राइड्स फार्मा साइंस (936.70) का शेयर 980 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 898 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 05 जनवरी 2021)