गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (07 जनवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए बालाजी एमाइंस (Balaji Amines), बंधन बैंक (Bandhan Bank), पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (Power Grid Corp), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और एनएमडीसी (NMDC) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने बालाजी एमाइंस (1221.05) को 1,275 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,175 रुपये पर रखने के लिए कहा है। बंधन बैंक (396) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 408 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 389 रुपये होगा। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (196.15) को 205 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 190 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने भारती एयरटेल (525.30) को 545 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 510 रुपये का है। एनएमडीसी (123.20) का शेयर 128 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 120 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 07 जनवरी 2021)