गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (04 फरवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए ग्रैन्यूल्स इंडिया (Granules India), दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), बिड़ला कॉर्पोरेशन (Birla Corporation) और सीएट (Ceat) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने ग्रैन्यूल्स इंडिया (343.60) को 355 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 333 रुपये पर रखने के लिए कहा है। दीपक नाइट्राइट (1,049.80) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1,085 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,020 रुपये होगा। भारती एयरटेल (608.85) को 638 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 589 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने बिड़ला कॉर्पोरेशन (808.20) को 825 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 795 रुपये का है। सीएट (1,604.80) का शेयर 1,650 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,565 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 04 फरवरी 2021)