गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (11 फरवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy), दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite), ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India), अमारा राजा बैटरीज (Amara Raja Batteries) और मैंगलोर केमिकल्स (Mangalore Chemicals) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी (72.65) को 76 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 70 रुपये पर रखने के लिए कहा है। दीपक नाइट्राइट (1,069.90) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1,100 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,047 रुपये होगा। ग्रेफाइट इंडिया (442.30) को 468 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 423 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने अमारा राजा बैटरीज (989.55) को 1,020 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 965 रुपये का है। मैंगलोर केमिकल्स (62.10) का शेयर 66 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 59 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 11 फरवरी 2021)