मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (02 मार्च) के एकदिनी कारोबार के लिए दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite), ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries), एशियन पेंट्स (Asian Paints), गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स (Gujarat State Fertilizers) और डिविस लैबोरेट्रीज (Divis Laboratories) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने दीपक नाइट्राइट (1,563.75) को 1,650 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,498 रुपये पर रखने के लिए कहा है। ग्रासिम इंडस्ट्रीज (1,265.95) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1,300 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,235 रुपये होगा। एशियन पेंट्स (2,362.30) को 2,425 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 2,310 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स (100.60) को 110 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 94 रुपये का है। डिविस लैबोरेट्रीज (3,461.55) का शेयर 3,550 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 3,400 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 02 मार्च 2021)