सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (15 मार्च) के एकदिनी कारोबार के लिए टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals), अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals), कैन फिन होम्स (Can Fin Homes), ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (Oil and Natural Gas Corp) और एनएमडीसी (NMDC) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने टाटा केमिकल्स (783.85) को 800 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 768 रुपये पर रखने के लिए कहा है। अपोलो हॉस्पिटल्स (2,975.85) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 3,070  रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 2,915 रुपये होगा। कैन फिन होम्स (595.90) को 618 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 578 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (115.05) को 120 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 112 रुपये का है। एनएमडीसी (134.10) का शेयर 140 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 130 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 15 मार्च 2021)