निफ्टी, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक, कैन फिन होम्स, फर्स्ट सोर्स सोल्युशन्स खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में सोमवार (22 मार्च) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), टाटा स्टील (Tata Steel), अल्ट्राटेक (Ultratech), और के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों के लिए कैन फिन होम्स (Can Fin Homes), फर्स्ट सोर्स सोल्युशन्स (First Source Solutions) में खरीदारी की सलाह दी है। 

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी 14,680-14,705 को 14,742-14,793 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 14,642 रुपये पर रखने के लिए कहा है। टाटा स्टील 731-734 के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 739.40-747 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 725.20 रुपये होगा। इस रिपोर्ट में सलाह है कि अल्ट्राटेक को 6,668-6,676 के दायरे में खरीद कर 6,724.40-6,776 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 6,614 रुपये का है

इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में कैन फिन होम्स को इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 565-580 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 632 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 540 रुपये का है। साथ ही फर्स्ट सोर्स सोल्युशन्स को भी इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 108-112 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 123 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 101 रुपये का है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 22 मार्च 2021)