गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (15 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Steel Authority of India), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra), लौरस लैब्स (Laurus Labs), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (HDFC) और मदरसन सुमी सिस्टम्स (Motherson Sumi Systems) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (90.70) को 98 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 86 रुपये पर रखने के लिए कहा है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (811.25) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 850 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 782 रुपये होगा। लौरस लैब्स (439.80) को 455 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 428 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने एचडीएफसी (2,512.95) को 2,600 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 2,450 रुपये का है। मदरसन सुमी सिस्टम्स (211.50) का शेयर 223 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 203 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2021)