शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (14 मई) के एकदिनी कारोबार के लिए अपोलो टायर्स (Apollo Tyres), पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries), नेशनल एल्युमीनियम (National Aluminium), पैनेसिया बायोटेक (Panacea Biotec) और अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने अपोलो टायर्स (221.40) को 230 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 215 रुपये पर रखने के लिए कहा है। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (1,872) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1,910 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,848 रुपये होगा। नेशनल एल्युमीनियम (74.90) को 80 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 71 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने पैनेसिया बायोटेक (375.80) को 395 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 360 रुपये का है। अजंता फार्मा (2,002.95) का शेयर 2,060 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,960 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 14 मई 2021)