गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (20 मई) के एकदिनी कारोबार के लिए डालमिया भारत (Dalmia Bharat), सीएसबी बैंक (CSB Bank), भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (Bharat Heavy Electricals), आईएनईओएस स्टायरोल्यूशन इंडिया (INEOS Styrolution India) और माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने डालमिया भारत (1,793.10) को 1,840 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,765 रुपये पर रखने के लिए कहा है। सीएसबी बैंक (320) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 340 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 304 रुपये होगा। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (73.70) को 77 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 71.50 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने आईएनईओएस स्टायरोल्यूशन इंडिया (1,305.25) को 1,350 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,278 रुपये का है। माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (217.30) का शेयर 230 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 209 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 20 मई 2021)