शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (21 मई) के एकदिनी कारोबार के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प (Hindustan Petroleum Corp), इंडिया सीमेंट्स (India Cements), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प (266.40) को 280 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 259 रुपये पर रखने के लिए कहा है। इंडिया सीमेंट्स (196.65) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 210 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 185 रुपये होगा। पंजाब नेशनल बैंक (37.45) को 40 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 35.50 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने कैडिला हेल्थकेयर (614.95) को 628 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 605 रुपये का है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (160.10) का शेयर 170 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 152 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 21 मई 2021)