एनसीसी, डीसीबी बैंक, जीडीएल, एलएंडटी, फाइनेंस होल्डिंग, बीईएमएल खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में मंगलवार (25 मई) के एकदिनी कारोबार के लिए इसने 14 दिनों के लिए एनसीसी (NCC), डीसीबी बैंक (DCB Bank) ,जीडीएल (GDL), एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग (L&T Finance Holding) और बीईएमएल (BEML) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।  

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने एनसीसी को 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 86-89 के दायरे में खरीद कर 99 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 81 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि डीसीबी बैंक को भी 14 दिनों के लिए 99-102 के दायरे में खरीद कर 112 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 95 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में जीडीएल के लिए सलाह दी है कि इसे 14 दिनों के लिए 282-290 के दायरे में खरीदें और 335 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 264 रुपये होगा। एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग के लिए सलाह दी है कि इसे 14 दिनों के लिए 89-92 के दायरे में खरीदें और 101 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 86 रुपये होगा। साथ ही बीईएमएल को भी इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 1,295-1,315 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 1,440 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 1,245 रुपये का है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 25 मई 2021)