गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (03 जून) के एकदिनी कारोबार के लिए मदरसन सुमी सिस्टम्स (Motherson Sumi Systems), हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज (Happiest Minds Technologies), ईजी ट्रिप प्लानर्स (Easy Trip Planners), भारत फोर्ज (Bharat Forge) और विसुवियस इंडिया (Vesuvius India) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने मदरसन सुमी सिस्टम्स (269.10) को 289 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 252 रुपये पर रखने के लिए कहा है। हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज (888.10) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 910 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 868 रुपये होगा। ईजी ट्रिप प्लानर्स (361) को 385 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 342 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने भारत फोर्ज (697.50) को 725 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 679 रुपये का है। विसुवियस इंडिया (1,087.70) का शेयर 1,140 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,048 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 03 जून 2021)