मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (08 जून) के एकदिनी कारोबार के लिए मझगाँव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders), आईआरसीटीसी (IRCTC), फिलिप्स कार्बन ब्लैक (Phillips Carbon Black), बर्गर किंग इंडिया (Burger King India) और टोरेंट पावर (Torrent Power) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने मझगाँव डॉक शिपबिल्डर्स (274) को 290 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 260 रुपये पर रखने के लिए कहा है। आईआरसीटीसी (2,094.80) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 2,180 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 2,030 रुपये होगा। फिलिप्स कार्बन ब्लैक (242.20) को 258 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 229 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने बर्गर किंग इंडिया (165) को 175 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 158 रुपये का है। टोरेंट पावर (461.20) का शेयर 475 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 449 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 08 जून 2021)