मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (22 जून) के एकदिनी कारोबार के लिए क्विक हील टेक्नोलॉजीज (Quick Heal Technologies), भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (Bharat Heavy Electricals), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), गुजरात गैस (Gujarat Gas) और जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक (Jammu and Kashmir Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने क्विक हील टेक्नोलॉजीज (269.50) को 289 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 255 रुपये पर रखने के लिए कहा है। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (67.75) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 72 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 64 रुपये होगा। पंजाब नेशनल बैंक (41.70) को 45 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 39 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने गुजरात गैस (678.25) को 700 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 657 रुपये का है। जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक (39.30) का शेयर 44 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 36 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 22 जून 2021)