मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (29 जून) के एकदिनी कारोबार के लिए नेशनल एल्युमिनियम (National Aluminium), सीएसबी बैंक (CSB Bank), लौरस लैब्स (Laurus Labs), उकल फ्यूल सिस्टम्स (Ucal Fuel Systems) और गुजरात गैस (Gujarat Gas) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने नेशनल एल्युमिनियम (80.05) को 86 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 76 रुपये पर रखने के लिए कहा है। सीएसबी बैंक (356.25) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 370 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 345 रुपये होगा। लौरस लैब्स (676.25) को 700 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 655 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने उकल फ्यूल सिस्टम्स (189.55) को 205 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 178 रुपये का है। गुजरात गैस (671.35) का शेयर 700 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 650 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 29 जून 2021)