शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (02 जुलाई) के एकदिनी कारोबार के लिए लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज (Laxmi Organic Industries), हैप्पिएस्ट माइन्ड्स टेक्नालॉजीज (Happiest Minds Technologies), कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल (Krishna Institute of Medical), जीएनए एक्सेल्स (GNA Axles) और ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज (230.45) को 245 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 220 रुपये पर रखने के लिए कहा है। हैप्पिएस्ट माइन्ड्स टेक्नालॉजीज (1,136.65) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1,225 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,078 रुपये होगा। कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल (992.50) को 1,035 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 963 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने जीएनए एक्सेल्स (458.35) को 488 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 438 रुपये का है। ग्रेफाइट इंडिया (665.40) का शेयर 700 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 635 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 02 जुलाई 2021)