शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (09 जुलाई) के एकदिनी कारोबार के लिए जस्ट डायल (Just Dial), रेन इंडस्ट्रीज (Rain Industries), नोवार्टिस इंडिया (Novartis India), स्पाइसजेट (SpiceJet) और कोफोर्ज (COFORGE) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने जस्ट डायल (1,071.15) को 1,120 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,038 रुपये पर रखने के लिए कहा है। रेन इंडस्ट्रीज (226.50) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 240 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 216 रुपये होगा। नोवार्टिस इंडिया (1,032.65) को 1,080 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 988 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने स्पाइसजेट (81.80) को 88 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 88 रुपये का है। कोफोर्ज (4,464.60) का शेयर 4,600 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 4,360 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 09 जुलाई 2021)