बुधवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (28 जुलाई) के एकदिनी कारोबार के लिए टाटा कॉफी (Tata Coffee), नेशनल एल्युमिनियम (National Aluminium), सन टीवी नेटवर्क (Sun TV Network), जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) और कोल्टे पाटिल डेवलपर्स (Kolte-Patil Developers) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने टाटा कॉफी (235.30) को 250 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 225 रुपये पर रखने के लिए कहा है। नेशनल एल्युमिनियम (87.10) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 91 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 84 रुपये होगा। सन टीवी नेटवर्क (538.45) को 553 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 528 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी (251.70) को 263 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 242 रुपये का है। कोल्टे पाटिल डेवलपर्स (247.65) का शेयर 260 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 237 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 28 जुलाई 2021)