सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (02 अगस्त) के एकदिनी कारोबार के लिए इंड-स्विफ्ट लेबोरेटरीज (Ind-Swift Laboratories), लौरस लैब्स (Laurus Labs), आईआरसीटीसी (IRCTC), रूपा ऐंड कंपनी (Rupa and Company) और जेके पेपर (JK Paper) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने इंड-स्विफ्ट लेबोरेटरीज (113) को 122 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 108 रुपये पर रखने के लिए कहा है। लौरस लैब्स (640.65) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 680 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 615 रुपये होगा। आईआरसीटीसी (2,329.60) को 2,380 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 2,290 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने रूपा ऐंड कंपनी (519.45) को 550 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 497 रुपये का है। जेके पेपर (260.90) का शेयर 270 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 253 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 02 अगस्त 2021)