शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (06 अगस्त) के एकदिनी कारोबार के लिए एस्कॉर्ट्स (Escorts), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Steel Authority of India), लौरस लैब्स (Laurus Labs), जीएनए एक्सेल्स (GNA Axles) और नेशनल एल्युमिनियम (National Aluminium) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने एस्कॉर्ट्स (1,224.45) को 1,260 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,197 रुपये पर रखने के लिए कहा है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (143.05) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 151 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 137 रुपये होगा। लौरस लैब्स (671.55) को 695 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 654 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने जीएनए एक्सेल्स (743.65) को 770 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 718 रुपये का है। नेशनल एल्युमिनियम (96.55) का शेयर 103 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 92 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 06 अगस्त 2021)