सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (09 अगस्त) के एकदिनी कारोबार के लिए नेशनल एल्युमिनियम (National Aluminium), सोना बीएलडब्ल्यू प्रेसिजन (Sona BLW Precision), नारायण हृदयालय (Narayana Hrudayalaya), सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles) और एस्ट्रल (Astral) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने नेशनल एल्युमिनियम (93.65) को 99 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 90 रुपये पर रखने के लिए कहा है। सोना बीएलडब्ल्यू प्रेसिजन (411.45) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 428 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 399 रुपये होगा। नारायण हृदयालय (540.30) को 560 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 524 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने सेंचुरी टेक्सटाइल्स (792.45) को 814 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 775 रुपये का है। एस्ट्रल (2,245.25) का शेयर 2,325 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 2,190 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 09 अगस्त 2021)