मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (17 अगस्त) के एकदिनी कारोबार के लिए जेनसार टेक्नोलॉजीज (Zensar Technologies), एफआईईएम इंडस्ट्रीज (FIEM Industries), स्पेंसर्स रिटेल (Spencer Retail), ग्रेविटा इंडिया (Gravita India) और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने जेनसार टेक्नोलॉजीज (437.10) को 450 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 427 रुपये पर रखने के लिए कहा है। एफआईईएम इंडस्ट्रीज (784) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 820 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 758 रुपये होगा। स्पेंसर्स रिटेल (107.80) को 117 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 102 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने ग्रेविटा इंडिया (209.40) को 227 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 195 रुपये का है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (799.30) का शेयर 825 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 779 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 17 अगस्त 2021)