मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (31 अगस्त) के एकदिनी कारोबार के लिए इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (Indian Energy Exchange), बीएसई (BSE), लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज (Laxmi Organic Industries), पॉलीकैब इंडिया (Polycab India) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने भारती एयरटेल (480.05) को 510 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 458 रुपये पर रखने के लिए कहा है। बीएसई (1,197.25) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1,270 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,147 रुपये होगा। लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज (462.35) को 490 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 440 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने पॉलीकैब इंडिया (2,033.55) को 2,100 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,970 रुपये का है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (422.70) का शेयर 435 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 412 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 31 अगस्त 2021)