गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (02 सितम्बर) के एकदिनी कारोबार के लिए कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स (Kolte-Patil Developers), हैवेल्स इंडिया (Havells India), वेदांता (Vedanta), ग्रेन्युअल्स इंडिया (Granules India) और लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज (Laxmi Organic Industries) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स (257) को 270 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 247 रुपये पर रखने के लिए कहा है। हैवेल्स इंडिया (1,344.75) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1,400 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,300 रुपये होगा। वेदांता (298.05) को 310 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 290 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने ग्रेन्युअल्स इंडिया (344.95) को 362 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 329 रुपये का है। लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज (485.35) का शेयर 520 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 459 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 02 सितम्बर 2021)