सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (06 सितम्बर) के एकदिनी कारोबार के लिए आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर (IRB Infrastructure), जोमेटो (Zomato), सोना बीएलडब्ल्यू प्रेसिजन (Sona BLW Precision), ओरिएंट सीमेंट (Orient Cement) और टीवी टुडे नेटवर्क (TV Today Network) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर (176.85) को 187 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 169 रुपये पर रखने के लिए कहा है। जोमेटो (149.65) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 159 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 142 रुपये होगा। सोना बीएलडब्ल्यू प्रेसिजन (525.70) को 545 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 510 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने ओरिएंट सीमेंट (162.25) को 170 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 157 रुपये का है। टीवी टुडे नेटवर्क (298.55) का शेयर 315 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 287 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 06 सितम्बर 2021)