बुधवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (22 सितम्बर) के एकदिनी कारोबार के लिए हिमाद्रि स्पेशिएलिटी केमिकल (Himadri Speciality Chemical), वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Steel Authority of India), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने हिमाद्रि स्पेशिएलिटी केमिकल (52.95) को 57 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 50 रुपये पर रखने के लिए कहा है। वरुण बेवरेजेज (918.30) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 960 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 890 रुपये होगा। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (111.20) को 119 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 104 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने इंडसइंड बैंक (1,137.25) को 1,180 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,098 रुपये का है। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (2,427.70) का शेयर 2,490 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 2,375 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 22 सितम्बर 2021)