मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (28 सितम्बर) के एकदिनी कारोबार के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC), आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank), एवरेडी इंडस्ट्रीज (Eveready Industries), बीएसई (BSE) और अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने आईआरसीटीसी (3,834.90) को 3,925 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 3,770 रुपये पर रखने के लिए कहा है। आईडीबीआई बैंक (41.25) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 43 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 39 रुपये होगा। एवरेडी इंडस्ट्रीज (395.55) को 415 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 382 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने बीएसई (1,257.80) को 1,300 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,220 रुपये का है। अदाणी एंटरप्राइजेज (1,530) का शेयर 1,580 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,490 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 28 सितम्बर 2021)