शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (01 अक्टूबर) के एकदिनी कारोबार के लिए लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज (Laxmi Organic Industries), फिलिप्स कार्बन ब्लैक (Phillips Carbon Black), इंडिया सीमेंट्स (India Cements), अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) और किर्लोस्कर ब्रदर्स (Kirloskar Brothers) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज (546.65) को 568 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 528 रुपये पर रखने के लिए कहा है। फिलिप्स कार्बन ब्लैक (267.20) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 280 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 257 रुपये होगा। इंडिया सीमेंट्स (200) को 210 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 191 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल नेअशोक लेलैंड (133.80) को 140 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 128 रुपये का है। किर्लोस्कर ब्रदर्स (394.30) का शेयर 442 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 374 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2021)