शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (29 अक्टूबर) के एकदिनी कारोबार के लिए अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial), इन्फोसिस (Infosys), तानला प्लेटफार्म्स (Tanla Platforms) और ओरिएंट इलेक्ट्रिक (Orient Electric) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने अदाणी एंटरप्राइजेज (1,392.95) को 1,450 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,340 रुपये पर रखने के लिए कहा है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (185.60) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 198 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 177 रुपये होगा। इन्फोसिस (1,703.90) को 1,740 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,675 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने तानला प्लेटफार्म्स (1,282.05) को 1,335 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,240 रुपये का है। ओरिएंट इलेक्ट्रिक (345.90) का शेयर 358 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 335 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2021)