शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (12 नवंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए जोमेटो (Zomato), नाहर पॉली फिल्म्स (Nahar Poly Films), टिमकेन इंडिया (Timken India), मोंटे कार्लो फैशन (Monte Carlo Fashions) और भारत डायनामिक्स (Bharat Dynamics) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने जोमेटो (140.80) को 148 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 135 रुपये पर रखने के लिए कहा है। नाहर पॉली फिल्म्स (268.80) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 285 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 254 रुपये होगा। टिमकेन इंडिया (1,976.40) को 2,050 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,925 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने मोंटे कार्लो फैशन (520.25) को 565 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 485 रुपये का है। भारत डायनामिक्स (437.50) का शेयर 460 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 418 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 12 नवंबर 2021)