निफ्टी, यूनाइटेड स्पिरिट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इंडोकाउंट, एलऐंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, चंबल फर्टिलाइजर्स खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में बुधवार (05 जनवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों के लिए इंडोकाउंट (Indocount), एलऐंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (L&T Technology Services), में खरीदारी की सलाह दी है। चंबल फर्टिलाइजर्स (Chambal Fertiliser) को भी इसने 7 दिनों के लिए खरीदारी की सलाह दी है।

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 17,740-17,770 के दायरे में खरीद कर 17,807-17,859 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 17,704 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। यूनाइटेड स्पिरिट्स को 913-915 के दायरे में खरीद कर 922.40-931 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 905.30 रुपये का है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को 216.50-217.50 के दायरे में खरीद कर 219.20-221.50 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 214.80 रुपये होगा।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में इंडोकाउंट को इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 257-264 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 284 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 248 रुपये का है। साथ ही इसने एलऐंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज को भी 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 5,780-5,860 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 6,330 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 5,570 रुपये का है।
चंबल फर्टिलाइजर्स को इसने 7 दिनों की अवधि के लिहाज से 401-409 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 433 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 390 रुपये का है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 05 जनवरी 2021)