निफ्टी, डीएलएफ, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट ऐंड फाइनेंस, अरविंद खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में मंगलवार (18 जनवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), डीएलएफ (DLF) और चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट ऐंड फाइनेंस (Cholamandalam Investment & Finance) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 3 दिनों के लिए अरविंद (Arvind) में खरीदारी की सलाह दी है। 

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 18,252-18,278 के दायरे में खरीद कर 18,314-18,366 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 18,213 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि डीएलएफ को 423-425 के दायरे में खरीद कर 428.20-432.50 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 419.70 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट ऐंड फाइनेंस के लिए सलाह दी है कि इसे 600-602 के दायरे में खरीदें और 607.20-612.80 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 595.70 रुपये होगा।
अरविंद को इसने 3 दिनों की अवधि के लिहाज से 150-153 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 160 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 147 रुपये का है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 18 जनवरी 2022)