गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (27 जनवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए शारदा क्रॉपकेम (Sharda Cropchem), जोमेटो (Zomato), सुप्रिया लाइफसाइंस (Supriya Lifescience), जस्ट डायल (Just Dial) और मिंडा इंडस्ट्रीज (Minda Corporation) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने शारदा क्रॉपकेम (525.35) को 575 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 483 रुपये पर रखने के लिए कहा है। जोमेटो (100.45) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 110 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 93 रुपये होगा। सुप्रिया लाइफसाइंस (489.40) को 515 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 469 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने जस्ट डायल (904.45) को 935 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 878 रुपये का है। मिंडा इंडस्ट्रीज (202.20) का शेयर 220 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 189 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 26 जनवरी 2021)