मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (01 फरवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए दीपक फर्टिलाइजर्स (Deepak Fertilizers), बिरला सॉफ्ट (Birlasoft), आईएफबी एग्रो इंडस्ट्रीज (IFB Agro Industries), आईआरसीटीसी (IRCTC) और गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स (Gujarat Fluorochemicals) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने दीपक फर्टिलाइजर्स (569.35) को 595 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 548 रुपये पर रखने के लिए कहा है। बिरला सॉफ्ट (475.60) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 495 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 462 रुपये होगा। आईएफबी एग्रो इंडस्ट्रीज (714.65) को 750 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 690 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने आईआरसीटीसी (867.80) को 894 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 845 रुपये का है। गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स (2,791.15) का शेयर 2,890 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 2,698 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 01 फरवरी 2022)