बुधवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (02 फरवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए जय कॉर्प (Jai Corp), ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty), लक्ष्मी ऑर्गेनिक (Laxmi Organic), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial) और पैनेसिया बायोटेक (Panacea Biotec) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने जय कॉर्प (138.75) को 145 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 133 रुपये पर रखने के लिए कहा है। ओबेरॉय रियल्टी (968.35) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 995 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 943 रुपये होगा। लक्ष्मी ऑर्गेनिक (454.50) को 475 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 435 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (167) को 175 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 160 रुपये का है। पैनेसिया बायोटेक (251.25) का शेयर 262 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 243 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 02 फरवरी 2022)