शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (04 फरवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital), बलरामपुर चीनी (Balrampur Chini), कोरोमंडल इंटरनेशनल (Coromandel International), सुमितोमो केमिकल (Sumitomo Chemical) और एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज (MAS Financial Services) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने आदित्य बिड़ला कैपिटल (124.65) को 130 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 120 रुपये पर रखने के लिए कहा है। बलरामपुर चीनी (444.85) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 464 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 428 रुपये होगा। कोरोमंडल इंटरनेशनल (818.25) को 844 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 794 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने सुमितोमो केमिकल (394.50) को 405 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 388 रुपये का है। एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज (565.70) का शेयर 600 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 533 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 04 फरवरी 2022)