निफ्टी, हिंडाल्को, ग्रीव्स कॉटन, बलरामपुर चीनी खरीदें, एक्साइड बेचें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में शुक्रवार (04 फरवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), हिंडाल्को (Hindalco) के शेयर खरीदने और साथ ही इसने 14 दिनों के लिए ग्रीव्स कॉटन (Greaves Cotton), बलरामपुर चीनी (Balrampur Chini) में खरीदारी की सलाह दी है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने एक्साइड (Exide) के शेयर बेचने की सलाह दी है।

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 17,465-17,490 के दायरे में खरीद कर 17,529-17,580 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 17,424 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि हिंडाल्को को 512-513.50 के दायरे में खरीद कर 517.60-522 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 507.70 रुपये का है। साथ ही इसने ग्रीव्स कॉटन को भी 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 215-221 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 248 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 205 रुपये का है। बलरामपुर चीनी को भी इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 435-442 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 475 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 415 रुपये का है।
 इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में आयशर मोटर्स के लिए सलाह दी है कि इसे 2,522-2,530 के दायरे में बेचें और 2,506.20-2,486 रुपये का लक्ष्य रखें। इस बिकवाली सौदे में घाटा काटने का स्तर 2,546.60 रुपये होगा।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 04 फरवरी 2022)