शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (04 मार्च) के एकदिनी कारोबार के लिए ईआईएच (EIH), शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Shipping Corporation of India), कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Krishna Institute of Medical Sciences), स्टेट ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन (State Trading Corporation) और यूपीएल (UPL) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने ईआईएच (132.85) को 140 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 127 रुपये पर रखने के लिए कहा है। शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (124.15) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 135 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 115 रुपये होगा। कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (1,299.50) को 1,340 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,265 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने स्टेट ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन (109.25) को 118 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 103 रुपये का है। यूपीएल (713.75) का शेयर 745 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 687 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 04 मार्च 2022)