शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (11 मार्च) के एकदिनी कारोबार के लिए रेडिको खेतान (Radico Khaitan), जेबीएम ऑटो (JBM Auto), सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles), जिंदल स्टील ऐंड पावर (Jindal Steel & Power) और एस्ट्रल (Astral) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने रेडिको खेतान (925.05) को 958 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 898 रुपये पर रखने के लिए कहा है। जेबीएम ऑटो (455.45) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 475 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 438 रुपये होगा। सेंचुरी टेक्सटाइल्स (787) को 810 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 770 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने जिंदल स्टील ऐंड पावर (467.80) को 490 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 447 रुपये का है। एस्ट्रल (1,936.30) का शेयर 2,000 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,880 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 11 मार्च 2022)