मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (29 मार्च) के एकदिनी कारोबार के लिए ऐस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare), गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स (Gujarat Narmada Valley Fertilizers), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) और कमिंस इंडिया (Cummins India) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने ऐस्टर डीएम हेल्थकेयर (199.90) को 214 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 189 रुपये पर रखने के लिए कहा है। गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स (819.65) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 850 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 790 रुपये होगा। भारती एयरटेल (733.05) को 760 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 710 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने शॉपर्स स्टॉप (453.75) को 478 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 432 रुपये का है। कमिंस इंडिया (1,109.40) का शेयर 1,144 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,077 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 29 मार्च 2022)