सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (04 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार के लिए टाटा मोटर्स (Tata Motors), एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट (SBI Cards & Payment), मिसेज बेक्टर्स फूड (Mrs. Bectors Food), स्पंदना स्फूर्ति (Spandana Sphoorty) और टाटा पावर (Tata Power) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने टाटा मोटर्स (441.15) को 455 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 429 रुपये पर रखने के लिए कहा है। एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट (871) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 895 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 848 रुपये होगा। मिसेज बेक्टर्स फूड (336.40) को 360 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 317 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने स्पंदना स्फूर्ति (396.75) को 420 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 374 रुपये का है। टाटा पावर (245.40) का शेयर 258 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 235 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2022)