निफ्टी, बजाज ऑटो, चंबल फर्टिलाइजर्स, रेडिंग्टन, इंडियन बैंक, एफएसएल खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में सोमवार (04 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और चंबल फर्टिलाइजर्स (Chambal Fertiliser) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों के लिए रेडिंग्टन (Redington), इंडियन बैंक (Indian Bank) में खरीदारी की सलाह दी है। एफएसएल (FSL) को इसने 3 दिनों के लिए खरीदारी की सलाह दी है। 

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 17,660-17,688 के दायरे में खरीद कर 17,725-17,776 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 17,621 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि बजाज ऑटो को 3,723-3,727 के दायरे में खरीद कर 3,749.60-3,775 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 3,697.30 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में चंबल फर्टिलाइजर्स के लिए सलाह दी है कि इसे 432.50-433.50 के दायरे में खरीदें और 436.90-441 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 428.90 रुपये होगा।रेडिंग्टन को इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 146-150 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 160 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 141 रुपये का है। साथ ही इसने इंडियन बैंक को भी 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 157-160 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 168 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 151 रुपये होगा।
एफएसएल को इसने 3 दिनों की अवधि के लिहाज से 127-129 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 133 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 124 रुपये का है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2022)