निफ्टी, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और कोचीन शिपयार्ड खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने बुधवार (21 सितंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स जारी की है। इसमें कंपनी ने एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), एनटीपीसी (NTPC) और एशियन पेंट्स (Asian Paints) में और 14 दिनों के लिए कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) को खरीदने का सुझाव दिया है।

ब्रोकिंग फर्म ने निफ्टी को 17620 से 17652 रुपये के दायरे में खरीद कर 17681/17739 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 17577 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है।
एनटीपीसी (पिछला बंद भाव 171.90 रुपये) के शेयरों के लिए आज के इंट्राडे कारोबार में 170.50 से 171.50 रुपये के दायरे में खरीदारी करने और 173/174.90 रुपये का लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दी है। कंपनी ने इस सौदे में घाटा काटने के लिए 168.90 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने का सुझाव दिया है।
एशियन पेंट्स के लिए कंपनी ने 3384 से 3390 रुपये के बीच खरीदारी करने का सुझाव दिया है। इस शेयर के लिए 3414/3441 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 3357.30 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने को कहा है। यह शेयर पिछले दिन के कारोबार में 3393.20 रुपये पर बंद हुआ था।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने अपनी रिपोर्ट मोमेन्टम पिक्स में कोचीन शिपयार्ड को 408 से 417 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे की अवधि 14 दिनों की है। इस सौदे में 452 रुपये का लक्ष्य रखने और 385 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने का परामर्श दिया गया है। इस शेयर का पिछला बंद भाव 418.55 रुपये दर्ज किया गया था।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म और उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 21 सितंबर 2022)