श्री सीमेंट और गोदरेज कंज्यूमर खरीदें, आयशर मोटर्स बेचें : रिलायंस सिक्योरिटीज

रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने बुधवार (28 सितंबर) के एकदिनी कारोबार (Intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में श्री सीमेंट (Shree Cement) और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products) के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। दूसरी ओर आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर बेचने का सुझाव दिया गया है।

इस ब्रोकिंग कंपनी ने आज के कारोबार में श्री सीमेंट के शेयर 20,550 से 20,400 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इस शेयर के लिए 21,400 से 21,800 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 20,000 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाने का सुझाव दिया गया है। इसका पिछला बंद भाव 21,163 रुपये दर्ज किया गया था।
ब्रोकिंग कंपनी ने गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों को 874 से 868 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इनका पिछला बंद भाव 883 रुपये रहा था। इनके लिए 900 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। साथ ही इस शेयर के लिए 854 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाने का सुझाव दिया गया है।
ब्रोकिंग कंपनी की ओर से आयशर मोटर्स के शेयरों को बेचने की सलाह दी गयी है। इन्हें 3,460 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 3,610 से 3,630 रुपये के बीच बेचा जा सकता है। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 3,571 रुपये पर दर्ज किया गया था। इसके लिए 3680 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना होगा।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 28 सितंबर 2022)