एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, अपोलो टायर और जेके सीमेंट खरीदें : रिलायंस सिक्योरिटीज

रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने सोमवार (3 अक्तूबर) के एकदिनी कारोबार के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस जारी की है। इसमें एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance), अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) और जेके सीमेंट (JK Cement) के शेयर खरीदने की सलाह दी गयी है।

ब्रोकिंग कंपनी ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 409-406 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इन शेयरों के लिए 424 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 398 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाने की सिफारिश की है। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 414 रुपये था।
ब्रोकिंग कंपनी ने अपोलो टायर्स के शेयर भी खरीदने का सुझाव दिया है। इन शेयरों को 274-271 रुपये के दायरे में खरीदना सही रहेगा। इनके लिए 289 रुपये का लक्ष्य तय करते हुए 266 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 279 रुपये रहा था।
इनके अलावा ब्रोकिंग कंपनी ने सीमेंट क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में से एक जेके सीमेंट के शेयर खरीदने का भी सुझाव दिया है। इन शेयरों को 2,585-2,570 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है। इनके लिए 2,690-2,740 रुपये का लक्ष्य तय करते हुए 2,514 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाने की रणनीति अपनानी चाहिए। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 2,626 रुपये दर्ज किया गया था।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 3 अक्टूबर 2022)